
अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर बम धमाका, 60 से ज्यादा लोगों की मौत 150 घायल
अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए दो धमाकों गुरुवार रात को हुआ। इन धमाकों में मरने वालों की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरने वालों की बात जाए इसमें 13 अमेरिकी सैनिकों और 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 140 से अधिक लोग घायल हैं। यह जानकारी गुरुवार को देर रात पेंटागन और अफगानिस्तान के अधिकारियों ने दी हैं।
कल काबुल एयरपोर्ट के पास के दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों ने भीड़ को निशाना बनाकर हमला किया, जिसकी जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस खुरासान ने जिम्मेदारी ली है, जिसे ISIS-K के नाम से जाना जाता है। खबरों के मुताबिक, हजारों अफगान देश से निकलने की कोशिश कर रहे हैं और पिछले कई दिनों से हवाई अड्डे पर अपनी बारी का इंतजार कर रहें हैं।
काबुल हवाई अड्डे से बड़े स्तर पर लोगों की निकासी अभियान के बीच पश्चिमी देशों ने हमले की आशंका जताई थी। कई देशों ने लोगों से हवाईअड्डे से दूर रहने की अपील की थी, क्योंकि वहां आत्मघाती हमले की आशंका जताई गई थी। वहीं अमेरिका के ऑफिसर का कहना है कि काबुल हवाई अड्डे के पास हुए हमले के पीछे आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट का हाथ है। इस्लामिक स्टेट समूह तालिबान से अधिक चरमपंथी है। इसने असैन्य नागरिकों पर कई बार हमले किए हैं।
यह भी पढ़ें-