![दिलीप कुमार](/wp-content/uploads/2021/07/freepressjournal_import_2017_08_Dilip-Kumar-Critical.jpeg)
Breaking: नहीं रहे बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में हुआ निधन
बॉलीवुड के 'ट्रेजेडी किंग' कहे जाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार का आज निधन हो गया
बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज निधन हो गया। काफी समय से सांस लेने में दिक्कत की वजह से वह अस्पताल में बार-बार एडमिट हो रहे थे। दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यही पर 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली। उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक उनके साथ रहीं।
‘ट्रेजेडी किंग’ दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे। दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड और देश में शोक की लहर है, कई दिग्गज उन्हें नमन कर रहे हैं।
बता दें कि, दिलीप कुमार को सांस में तकलीफ के कारण छह जून को भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया, जिसे चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया था और पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। पिछले साल, दिलीप कुमार ने अपने दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) को कोरोना वायरस के कारण खो दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी नहीं मनाई थी।
यह भी पढ़ें: UP में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों को नही मिलेगी छुट्टी