Entertainment

Happy Birthday Bebo: बेबो से जुड़ी ऐसी 5 बातें जिसे जानने के बाद अपके फेस एक्सप्रेशन चेंज हो जाएंगे

the india rise news birthday special news kareena kapoor khan


 

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने स्टाइल, कमेंट और फैशन की वजह से अक्सर जानी जाती हैं। बेबो आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। जानिए एक्ट्रेस से जुड़ी 5 सबसे रोमांचक बातें जो उन्होंने खुद की हैं सोशल मीडिया पर शेयर।

the india rise news birthday special news kareena kapoor khan

 

 

बहन करिश्मा के साथ है स्ट्रांग बॉन्डिंग 

करीना और करिश्मा दोनों ही बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं। इसके साथ ही दोनों की स्ट्रांग बॉन्डिंग भी उनके फैंस को अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है। एक्ट्रेस ने बचपन की यादों को याद कर दोनों की कई सालों पुरानी एक तस्वीर शेयर की जिसमें करिश्मा काफी यंग और करीना का बिल्कुल अलग लुक देखने को मिलता है।

https://www.instagram.com/p/B-zaV2llPa_/?igshid=3o8a47jcn7bq

/

लॉकडाउन में मिस किया डेटिंग टाइम

लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी-अपनी कहानियां शेयर की, क्योंकि सेलेब्स के पास सोशल मीडिया पर समय बिताना ही एक मात्र सहारा था, लेकिन बेबो ने लॉकडाउन में एक बेहद ही रोमांटिक मोमेंट की तस्वीर शेयर की। दरअसल बेबो को लॉकडाउन में सैफ के साथ डेटिंग वाले दिन याद आ गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पति सैफ के साथ एक थ्रो बैक पिक्चर शेयर की थी। यह पिक्चर दोनों के डेटिंग टाइम की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा ‘सैटरडे मूड मोरक्को 09’ इस कैप्शन से पता चलता है कि यह तस्वीर 2009 की है। जब दोनों की शादी नहीं हुई थी।

……….

/

https://www.instagram.com/p/B_9gqBxJqig/?utm_source=ig_web_copy_link

/

/

हॉट, बोल्ड करीना को क्यूटनेस ओवरलोड जैसे कमेंट तब आए जब बेबो ने अपने बचपन की फोटो शेयर की

कोई कितना ही बड़ा क्यों न हो जाए, लेकिन बचपन की तस्वीरें को देखकर चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग तैमूर और बेबो की तस्वीर को जोड़ रहे थे। क्योंकि तैमूर हूबहू करीना की टूकॉपी लग रहा था। इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया, लेकिन उनके कैप्शन ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि “जब कोई उनसे हाथ मिलता तो वो कुछ ऐसा करती थीं”

….

https://www.instagram.com/p/B939GLHp7Re/?igshid=17gv5rrtucs6k

…………

the india rise news birthday special news kareena kapoor khan

……..

जब सैफ ने खोला करीना के ये सीक्रेट

the india rise news birthday special news kareena kapoor khan

वैसे तो आमतौर पर सेलेब्रिटीज जरूरत के हिसाब से ही फोटो शेयर करते हैं या कुछ बात करते हैं अक्सर हम उनके पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं जान पाते, लेकिन एक इंटरव्यू में सैफ ने करीना के बारे में एक ऐसी बात बताई जो अपने फेस के एक्सप्रेशन चेंज कर देगी। जी हां, सैफ ने बताया कि करीना अक्सर सोने से पहले अजीब सी चजें करती हैं। वे अपने आप को आईने में निहार कर मुस्कुराती रहती हैं। ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा था।

पहले न-न फिर डेटिंग, इश्क और शादी 

the india rise news birthday special news kareena kapoor khan

बता दें कि करीना सैफ से 10 साल छोटी हैं। करीना ने हमेशा अपने दिल की सुनी चाहें वो करियर हो या शादी। सैफ ने करीना को दो बार प्रोपोज़ किया था। खासबात तो यह है कि जब सैफ करीना से शादी करने जा रहे थे तो अमृता सिंह ने सैफ को फोन किया वो भी इसलिए कि सारा शादी में सबसे खूबसूरत लहंगे में दिखनी चाहिए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: