
लखीमपुर खीरी: केस के चश्मदीद गवाह पर जानलेवा हमला, भाजपा नेता समेत पांच पर FIR
लखीमपुर खीरी कांड के चश्मदीद गवाह के ऊपर रामपुर में जानलेवा हमला किया गया।
लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर पिछले साल 3 अक्टूबर को कानूनों के विरोध में हुए किसान हिंसा के चलते केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किसानों को रौंद दिया था।
लखीमपुर खीरी कांड के चश्मदीद गवाह के ऊपर रामपुर में जानलेवा हमला किया गया। केस के गवाह को कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर जमकर पीटा और लहूलुहान छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने हमले में घायल गवाह की तहरीर पर भाजपा नेता समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस केस के जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने भी ट्वीट किया। मालूम हो कि लखीमपुर खीरी में पिछले साल 3 अक्टूबर को 15:00 के बाद हिंसा में 4 किसान सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।
बता दें कि बिलासपुर क्षेत्र के गांव बुक 16 निवासी हरदीप सिंह और मंत्री मलवाई पुत्र सरदार हरि सिंह का कहना कि लखीमपुर कांड के चश्मदीद गवाह शाम 7:00 बजे अपने साथी सर्विसिंग और जगजीत सिंह के साथ कोतवाली से मत्था टेक कर घर वापस आ रहे थे तभी कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर उन पर हमला बोल दिया और उन्हें जमकर पीटा।
इतना ही नहीं पिछले साल हुए हिंसा पर एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट में तत्काल अपील करने का अनुरोध करते हुए जमानत रद्द करवाने की सिफारिश की थी। एसआईटी ने सभी गवाहों को सुरक्षा को देखते हुए या करना बहुत जरूरी बताया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि गवाहों को सुरक्षा के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट के 20 अक्टूबर को आदेश के तहत कदम उठाया गया है।