
वाराणसी: ज्ञानवापी में आज आखिरी दिन का सर्वे जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बुद्ध पूर्णिमा और सोमवार का दिन होने के चलते हैं बाबा विश्वनाथ के दरबार में भक्तों की काफी भीड़ हैं।
वाराणसी: वाराणसी(varanasi) के ज्ञानवापी मस्जिद(gyanvapi masjid) परिषद में चल रही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का काल आज लगातार तीसरे दिन भी जारी है। ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे(serve) का आज आखिरी दिन है माना जा रहा है कि आज कुछ घंटों बाद यह सर्वे का कार पूरा हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक मिल रही जानकारी के चलते तहखाने के अंदर एक हिस्से में जमा मलवा और पानी को निकाला जा रहा है इसकी भी वीडियोग्राफी होगी। अदालत के आदेश के बाद शनिवार और रविवार को 4 घंटे हुई वीडियोग्राफी का काम लगभग पूरा हो चुका है बता दें कि आज सर्वे का आखिरी दिन है वही कल 17 मई यानी मंगलवार को सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी।
यूपी: DGP को हटाने पर अखिलेश का तंज, कहा- पहले क्यों नहीं जांची योग्यता
आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने के अंदर एक हिस्से में मलबे और पानी के चलते हैं सर्वे की पूरी कार्रवाई नहीं हो सकी थी। वादी पक्ष ने मलवा हटाकर जांच करने की बात कही तो प्रतिवादी पक्ष ने एतराज जताया आज इस हिस्से का सर्वे हो रहा है।
वहीं दूसरी तरफ बुद्ध पूर्णिमा और सोमवार का दिन होने के चलते हैं बाबा विश्वनाथ के दरबार में भक्तों की काफी भीड़ हैं। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं उनकी सुरक्षा के लिए गंगा में एनडीआरएफ और जल पुलिस तैनात है।
पीएम मोदी का लखनऊ दौरा आज, योगी सरकार के मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
आपको बता दें कि 2 दिन वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई। बताया जा रहा है कि सर्वे का लगभग 80 फीसद कार्य पूरा हो चुका है। वही 2 दिन के सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि हमने जिन बातों को लेकर याचिका दया की वह और भी मजबूत हो गया है सभी में जो साक्ष्य मिल रहे हैं उनसे हमारी राह और आसान हो रही है।