जम्मू कश्मीर के टनल हादसे में बरामद हुए 6 मजदूरों के शव, रेस्क्यू आपरेशन जारी
रामबन : जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में हुए टनल हादसे (tunnel accident) में अब तक 6 मजदूरों के शव बरामद हुए। टनल के मलबे में अभी भी 4 मजदूर की सर्च आपरेशन(search operation) जारी है. दरअसल, बीती गुरूवार के रात रामबन जिले के खूनी नाले के पास बन रही टनल का एक हिस्सा धंस गया था। मलबे में 12 मजदूर फंस गए थे। हालांकि, उस दौरान दो घायलों को निकाल लिया गया था।
ये भी पढ़े :- गृहमंत्री अरुणांचल प्रदेश दौरा : रामकृष्ण मिशन आश्रम की जयंती के अवसर पर तिरीप पहुंचे अमित शाह
लैंड स्लाइड की वजह से हुआ हादसा
इसके बाद शुक्रवार शाम को रेस्क्यू के दौरान 1 मजदूर का शव निकाला गया था। 20 मई को ही शाम करीब साढ़े 5 बजे रेस्क्यू के दौरान तेज आंधी के दौरान एक बार फिर से लैंड स्लाइड हुआ और निर्माणाधीन टनल का हिस्सा 24 घंटे में दूसरी बार धंस गया। हालांकि, इस बार कोई मजदूर या कर्मचारी तो नहीं फंसा, लेकिन रेस्क्यू में लगीं मशीनें दब गईं।
ये भी पढ़े :- जम्मू -कश्मीर के तंगधार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, इलाके में सर्च आपरेशन जारी
शाम से शुरू होगा दोबारा रेस्क्यू
शनिवार, यानी आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया। जिसमें शाम तक 6 मजदूरों के शव निकाल लिए गए हैं। फिलहाल मलबे में पिछले तीन दिन से दबे 4 और मजदूरों की खोजबीन जारी है।