IndiaIndia - WorldTrending

ब्रह्मपुत्र नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा, 20 के लापता होने की सूचना

नेशनल डेस्क :  असम की ब्रह्मपुत्र नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा सामने आया है । मामले की पड़ताल कर रहे अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, दस लोगों लापता हुए है। नाव में 20 लोग सवार थे। असम के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीईओ ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, ” हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ जिला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की शिकार नाव स्वदेश में निर्मित यांत्रिक नौका है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस के जवान की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।”
ये भी पढ़े :- अलीगढ : मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, DM, SSP ने किया घटनास्थल का लिया जायजा
यह पूरी घटना असम के धुबुरी जिले के भासानी नगर स्थित ब्रह्मपुत्र नदी में नाव दुर्घटना हुई है। नाव में धुबरी के राजस्व अधिकारी संजु दास सहित 20 से अधिक लोग सवार थे। नाव पटलने की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नाव में सवार करीब 20 लोगों में से 10 लोगों को बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन राजस्व अधिकारी संजु दास सहित 10 लोग लापता हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक किसी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। धुबरी  के उपायुक्त अंबामुथन ने बताया कि हादसे के बाद कुछ लोग तैरकर किनारे आ गए, जबकि लापता लोगों की तलाश युद्धस्तर पर जारी है। उम्मीद है संजू दास समेत सभी को जल्द बचा लिया जाएगा। 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: