
समस्तीपुर में हुई 10 लाख की चोरी, जानिए चोरों ने कैसे दिया चोरी को अंजाम
दलसिंहसराय/समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर के काली चौक पर स्थिति उत्कर्ष स्माल फाइनांस बैंक में चोरों ने दस लाख रुपयों की चोरी को अंजाम दिया है। सुबह करीब 9 बजकर 10 मिनट पर हथियारबंद पांच लोग बैक में लूट के इरादे से दाखिल हुए। वारदात के वक्त बैंक की महिला सफाईकर्मी और शाखा प्रबंधक की उपस्थिति में बैंक की सफाई कर रही थीं। इस दौरान बैंक में एक महिला ग्राहक भी मौजूद थी। खाता खुलवाने को लेकर पहुंचे दो युवकों ने पहले बैंक में प्रवेश किया।
उनके साथ ही पीछे से तीन और हथियार बंद बदमाश में बैक में दाखिल हुए। बादमाशों में हथियार के दम पर बैंक के शाखा प्रबंधक, सफाईकर्मी और बैंक के महिला ग्राहक को कब्जे में लेकर बैंक से दस लाख की लूट कर के भाग गए। लुटपाट के दौरान बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी की। इस लुटपाट की वारदात के बाद से आस पास के क्षेत्र के लोग दहशत में है। घटना की सूचना पर डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं ।