
प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में डबल मर्डर से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात बदमाशों ने मां बेटी की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मां बेटी के सिर और गले में गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं अब घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला लूट और हत्या का बताया है।
हत्याकांड की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची लगाता जांच में जुटी हुई है हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के मुताबिक मां बेटी रात में घर के बरामदे में सो रही थी तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। सनसनीखेज वारदात को अंजाम किसने दिया और क्यों दिया अभी तक पुलिस इसका पता नहीं लगा पाई है।