
एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, चपेट में आया सेना का पोर्टर बुरी तरह से हुआ जख्मी
जम्मू – कश्मीर : जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूंछ जिले में एलओसी के पास एक बारूदी सुरंग में आज भयंकर विस्फोट हुआ. जिसकी चपेट में आने से सेना का एक पोर्टर बुरी तरह से जख्मी हो गया. आनन – फानन में उसे उपचार के लिए पास के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़े :- हरियाणा पूर्व सीएम चौटाला केस में दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीबीआई को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला ?
दोपहर एक बजे हुआ विस्फोट
प्राप्त जानकरी के अनुसार, पुंछ में एलओसी के पास देगवार सेक्टर में अचानक बारूदी सुरंग का विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में आया सेना का एक पोर्टर बुरी तरह से जख्मी हो गया. यह पूरा हादसा गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब पेश का बताया जा रहा है. बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आने वाले सेना के पोर्टर की पहचान तनवीन हुसैन पुत्र मोहम्मद लतीफ जाट निवासी दिगवार मुरीदाला के तौर पर हुई है। घायल पोर्टर को पुंछ में स्थित सैन्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
ये भी पढ़े :- हादसा : रेवाड़ी में स्कूल बस ने मारी बच्ची को टक्कर, मौके पर हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ऐसा कर सिखाया सबक
इस से पहले भी हो चुके है विस्फोट
आपको बता दे की गत 29 जून 2022 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला में एलओसी के समीप बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ था। हालांकि इस विस्फोट में कोई भी घायल नहीं हुआ था। यह बारूदी सुरंग विस्फोट एलओसी में जानवरों की आवाजाही के कारण हुआ था।इससे पहले गत 30 अप्रैल 2022 को सेना के मेजर सहित दो जवान बारूदी सुरंग विस्फोट में घायल हो गए थे। पुंछ जिला के मेंढर में एलओसी के समीप कृष्णा घाटी में बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ था।