भाजपा के संसदीय दल ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में की बैठक, जानें क्या है पूरा मामला
भाजपा के संसदीय दल की आज बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। ये बैठक ऐसे समय में हुई है जब संसद के मानसून सत्र के केवल तीन दिन शेष बचे हैं।
नई दिल्ली : मंगलवार यानी आज भाजपा के संसदीय दल की बैठक हो रही है। इस बैठक का नेतृत्व खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। भाजपा की यह बैठक कई मायनों में बहुत ख़ास मन जा रहा है। क्यूंकि यह बैठक ऐसे समय हुआ है जब बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली हो। सूत्रों क्वे हवाले से खबर मिली है की भाजपा की इस बैठक में पार्टी सदन में विपक्ष द्वारा लगातार किए जा रहे हंंगामे पर सरकार की रणनीति भी तय कर सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विपक्ष द्वारा सदन में लगातार कृषि कानूनों को वापस लेने और पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा करने को लेकर हंगामा हो रहा है। हालांकि सरकार इन दोनोंं ही मांगों को एक राजनीतिक मुद्दा बताकर इन दोनों ही मुद्दों कजे ऊपर विपक्ष पर राजनीति का आरोप लगा रही है।
हालाँकि, विपक्ष के द्वारा हो रहे हंगामे के बीच सरकार ने कुछ जरूरी विधेयकों को दोनों सदनों में पास करवा लिया है। इस बीच कुछ और विधेयक भी सरकार को पास करवाने हैं। इनको पास कराने के लिए सरकार क्या रणनीति बनाएगी, आज की संसदीय दल की बैठक में इस पर विचार हो सकता है। इसके अलावा विपक्ष के हंगामे पर सरकार की आने वाले दिनों के लिए क्या रणनीति होगी, इस बैठक में इस पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है।
गौरतलब है कि इस बार के संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई को शुरू हुआ था और अब इसके ख़त्म होने में मात्र तीन दिन बाकी रह गए हैं। यदि समय से पहले इस सत्र को खत्म नहीं किया जाता है तो 13 अगस्त को इसका आखिरी दिन होगा। सरकार सदन में चल रहे गतिरोध के लिए विपक्ष पर लगातार निशाना साध रहा है।
यह भी पढ़ें: अब लद्दाख में भी बनेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्यसभा ने भी विधेयक को दी मंजूरी