दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(delhi) में आज बड़ी सियासी हलचल देखने को मिलेगी। एक तरफ जहां से भारतीय जनता पार्टी(bjp) नई आबकारी नीति के विरोध में केजरीवाल सरकार(kejriwal) के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे। केजरीवाल की विधायकों के साथ या बैठक खास होगी क्योंकि इस बैठक में आप नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई की चर्चा होगी।
दिल्ली: परिवहन मंत्री ने महिलाओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगी डीटीसी बसों के स्टीयरिंग…
आपको बता दें कि नई आबकारी नीति के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल के खिलाफ 19 जगहों पर प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन के दौरान पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं प्रदर्शन के बाद आज यूपी बीजेपी अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा हो सकती है।
आपको बता दें कि बीते दिन बुधवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की एक मीटिंग हुई थी इसमें आप के राष्ट्रीय संयोजक को मुख्यमंत्री केजरीवाल भी मौजूद रहे। मीटिंग के बाद राज सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है मीटिंग में प्रस्ताव भी पास हुआ था। दिल्ली में मीटिंग के दौरान मनीष सिसोदिया के घर हुई सीबीआई छापेमारी को लेकर भी चर्चा हुई थी। जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने आप विधायकों से संपर्क शुरू कर दिया है साथ ही बीजेपी के लोग विधायकों को धमकी भी दे रहे हैं यह साबित हो रहा है कि बीजेपी दिल्ली में केजरीवाल की सरकार गिराने में आता है