महापंचायत के समर्थन में राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी के अमित मालवीय ने किया पलटवार
सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा कि डटा है, निडर है, इधर है, भारत भाग्य विधाता! इससे पहले रविवार को भी राहुल गांधी ने किसान महापंचायत के समर्थन में ट्वीट किया था।
नई दिल्ली : यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार को हुए महापंचायत ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। प्रदेश में मौजूद तमाम विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर अपनी रोटियां सेंकनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज किसान महापंचायत के समर्थन में ट्वीट किया। राहुल के इस ट्वीट पर भाजपा के अमित मालवीय ने सवाल खड़ा करते हुए हमला बोला।
सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा कि डटा है, निडर है, इधर है, भारत भाग्य विधाता! इससे पहले रविवार को भी राहुल गांधी ने किसान महापंचायत के समर्थन में ट्वीट किया था।
राहुल के इस ट्वीट पर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तुरंत पलटवार किया। मालवीय ने दावा किया कि जो तस्वीर राहुल ने साझा की है वह बहुत ही पुरानी है। साथ ही उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए लिखा कि राहुल गांधी को किसान महापंचायत के लिए पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, इससे यह साफ पता चलता है कि किसान आंदोलन के नाम पर फैलाया गया प्रोपेगेंडा अब काम नहीं कर रहा है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अमित मालवीय ने लिखा कि यह पूरी तरह से एक राजनीतिक मामला है, जहां धर्म के नारे लगाए जा रहे हैं। किसी को कोई शक नहीं है कि इसका मकसद क्या है।
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश में जब भी भ्रम की राजनीति होती है, तो उसमें राहुल गांधी का हाथ होता है। राहुल जमीन पर नहीं उतरते लेकिन ट्विटर के जरिए भ्रम जरूर फैलाते हैं।
गौरतलब है कि कल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में किसानों ने कृषि केंद्रों के खिलाफ किसान महापंचायत का आयोजन किया था। किसानों के द्वारा हुए इस किसान महापंचायत को लेकर अब सभी राजनीतिक दलों ने अपनी सियासत की रोटियां सेकने शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: आगामी 9 और 10 सितंबर को राहुल गांधी करेंगे जम्मू का दौरा, वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन कर पूजा में होंगे शामिल