India Rise Special

अटल आयुष्मान योजना के तहत इतने मरीजों को मिला कैंसर का मुफ्त इलाज, UK सरकार ने किए 50 करोड़ खर्च

उत्तराखंड। अटल आयुष्मान योजना के तहत उत्तराखंड के जरूरमन्दों को कैंसर का मुफ्त इलाज प्राप्त हो सका है। इस योजना के अंतर्गत 27112 कैंसर मरीजों ने मुफ्त में अपना इलाज पूरा कराया है। इस पर उत्तराखंड सरकार ने 50 करोड़ की राशि खर्च की है।

 

अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत राज्य में लगभग  44 लाख जरूरमन्दों के गोल्डन कार्ड बने हैं। जिनमें से 3.38 लाख को पांच लाख लोगों को निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त हुई है। इनमें 27112 मरीज सिर्फ कैंसर पीड़ित है, जिनका मुफ्त इलाज कराया गया है। इसके अलावा 1.33 लाख मरीजों की डायलिसिस की गई। कैंसर के इलाज पर 50 करोड़ की राशि सरकार ने व्यय की है

 

आयुष्मान योजना कैंसर ग्रसित लोगों  के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कैंसर का उपचार काफी महंगा होने के बावजूद भी  अगर मरीज सही हो रहे है। इस योजना की मदद से कैंसर का इलाज करना काफी आसान हुआ है। रुद्रप्रयाग जिले के जखोली निवासी बचन सिंह, पुष्पा, पौड़ी के ओम प्रकाश, हरिद्वार से फरहा, देहरादून से जावेद अंसारी का कहना है कि आयुष्मान योजना से कैंसर का इलाज करा पाए गए। योजना नहीं होती तो इलाज कराना असंभव था।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने इस योजना पर बोलते हुए कहा कि, “आयुष्मान योजना में 3.38 लाख से अधिक मरीजों का पंजीकृत अस्पतालों में इलाज कराया गया। जिस पर 497 करोड़ की खर्च की गई। इसमें कैंसर, डायलिसिस का उपचार लेने वाले मरीजों की संख्या अधिक है।”

आयुष्मान में इलाज कराने वाले मरीज उपचार मरीज

डायलिसिस 133015

कैंसर 27112

सीटी स्कैन, एमआरआई 10043

मोतियाबिंद ऑपरेशन 9346

फेफड़ों का इलाज 5277

गुर्दों की बीमारी का इलाज 5426

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: