भाजपा संसदीय दल की दूसरी बैठक हुई संपन्न, पीएम मोदी बोलें- विपक्ष के कृत्यों से संसद अपमानित
विपक्ष के द्वारा सदन में चल रहे हंगामे के बीच भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लिया हिस्सा।
नई दिल्ली। संसद में मानसून सत्र के शुरुवाती दिनों से ही विपक्ष ने सदन में जंग छेड़ी हुई है। बीते 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है। तबसे लेकर अबतक दोनों ही सदनों एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जब हंगामा ना मचा हो। विपक्ष पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर हुए है। इन सब के बीच आज भाजपा ने अपनी दूसरी संसदीय दल की बैठक को संपन्न किया। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया।
इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य बड़े नेता भी वहां मौजूद रहें। बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष पर संसद को अपमानित करने का आरोप लगाया।
भारतीय जनता पार्टी के इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने प्रधानमंत्री द्वारा बैठक में कही गई बातों के बारे में जानकारी प्रदान की। मुरलीधरन ने बताया कि पीएम ने अपनी वाणी को खुशखबरी के साथ शुरू किया, जो हमें जुलाई में मिली। उनके मुताबिक, ‘हमारे पास 1.16 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह रहा। टोक्यो ओलिंपिक की खबरें, चाहे पीवी सिंधु द्वारा कांस्य पदक हो या हॉकी टीमों की उपलब्धियां, यह सब जुलाई में आई हैं।’
इसके बाद पीएम ने कहा, ‘दोनों सदनों में विपक्ष के कृत्यों से संसद का अपमान किया जा रहा है। जिस व्यक्ति ने कागज को छीन लिया और उसे फाड़ दिया, उसे अपने कृत्यों का पश्चाताप नहीं है। विधेयकों के पारित होने के संबंध में एक वरिष्ठ सांसद द्वारा की गई टिप्पणी अपमानजनक है।’
पीएम ने यह भी कहा कि हम लोगों के प्रति प्रतिबद्धता को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पीएम ने ई-रूपी के बारे में बात की। कहा कि इसका लोगों को लाभ होगा। कई योजनाओं का उपयोग कभी-कभी किसी अन्य उद्देश्य के लिए किया जाता है लेकिन ई-रूपी इसका समाधान करेगा।
इसके अलावा भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि कल एक ट्वीट जो टीएमसी (सांसद डेरेक ओ ब्रायन) द्वारा पोस्ट किया गया था, उसपर पीएम ने दुख जताया। पीएम ने कहा कि यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने सांसद चुने। पीएम बोले, ‘पापड़ी चाट बनाना’ एक अपमानजनक टिप्पणी थी। कागज फाड़ना, फेंकना और माफी न मांगना अहंकार है।’
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग की चेतावनी, Rajasthan कई जिलों में होगी मूसलाधार बारिश