
TrendingUttar Pradesh
सीएम योगी का बरेली दौरा आज, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
बरेली: मुख्यमंत्री योगी(CM YOGI) आदित्यनाथ सोमवार को एकदिवसीय बरेली(BARELEE) दौरे पर आएंगे। सीएम योगी करीब दो बजे बरेली पहुंचेंगे। यहां लगभग एक घंटे तक सीएम रहेंगे। सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
बीच में मुख्यमंत्री लगभग 1 घंटे तक बरेली में मौजूद रहेंगे। इस दौरान उनकी सांसद-विधायकों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से एयरपोर्ट पर मुलाकात भी करेंगे। नगर निकाय चुनाव (LOCAL ELECTION) को देखते हुए मुख्यमंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों का यह संवाद अहम माना जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री विकास योजनाओं के बारे में अफसरों से फीडबैक भी ले सकते हैं ।
डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सीएम कार्यक्रम के बाबत सभी सम्बंधित विभागीय अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। प्रशासन ने प्रोटोकॉल के तहत जनप्रतिनिधियों को सीएम के चेंज ओवर की जानकारी दी। ‘एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने ‘सीएम चेंज ओवर’ कार्यक्रम में लगे अधिकारियों, पुलिस बल को ब्रीफ किया।