
सोशल मीडिया पर हो रहा इस बाघों के लड़ाई का वीडियों…देंखे
सोशल मीडिया पर आपने बाघों से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर दो बाघों की लड़ाई का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो आपको भी हैरान कर देगा।
दरअसल, वीडियो में दो बाघ शुरू में लड़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन फिर वे आराम से जंगल में ऐसे घूमते हैं जैसे उनके बीच कुछ हुआ ही न हो। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो बाघ आपस में इस तरह लड़ते हैं कि एक-दूसरे को काट कर खा जाएंगे। उनके बीच बहुत झगड़े होते हैं, लेकिन उनका गुस्सा जल्द ही शांत हो जाता है और वे आसानी से जंगल में चले जाते हैं।
Fight and Friendship 🐅🐅#JungleLife is full of secrets.
All fights are not territorial fights..#TigerFacts #JungleDiaries @susantananda3 @ipskabra pic.twitter.com/T50fl2Jh1D— Surender Mehra IFS (@surenmehra) December 25, 2021
इस फनी फाइट वीडियो को अब तक 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। साथ ही कई लोगों ने दिलचस्प कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, ‘उसे लगता है कि दो पैरों वाले राक्षस इधर-उधर छिपे हुए हैं।