Uttar Pradesh

प्रयागराज: अखिलेश ने संगम में विसर्जित की ‘नेताजी’ जी की अस्थियां, चाचा शिवपाल भी रहे मौजूद

 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। इस दौरान कार्यकर्ता ‘नेताजी’ अमर रहे और जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां बुधवार को प्रयागराज के संगम में प्रवाहित की गईं। बेटे अखिलेश यादव ने पूजा-पाठ के बाद मां गंगा में अस्थियां प्रवाहित कीं। इस मौके पर उनके साथ बेटी अदिति, चाचा शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव और प्रतीक यादव सहित परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे। प्रयागराज एयरपोर्ट से लेकर गंगा-यमुना के संगम तक सपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। इस दौरान कार्यकर्ता ‘नेताजी’ अमर रहे और जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

इससे पूर्व अखिलेश यादव, पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियां लेकर सैफई हवाई पट्‌टी से चार्टर्ड विमान से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से जेड प्लस सुरक्षा के बीच अखिलेश सीधे संगम स्थित वीवीआइपी घाट पहुंचे। उन्‍होंने अस्थायी प्लेटफॉर्म पर परिवार के साथ पूजा-पाठ किया। इसके बाद जल पुलिस के स्टीमर से संगम में जाकर अखिलेश ने ‘नेताजी’ की अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया।

परिवार के सदस्‍य भी रहे मौजूद  

पिता मुलायम सिंह यादव की इच्छानुसार अखिलेश यादव ने उनकी अस्थियां प्रयागराज के संगम में बुधवार को पूरे रीति-रिवाज से विसर्जित कीं। इस मौके पर अखिलेश यादव के साथ उनकी बेटी अदिति, चाचा शिवपाल यादव, शिवपाल के बेटे आदित्य यादव, दिवंगत मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभयराम यादव और अभयराम के बेटे धर्मेंद्र यादव व अनुराग यादव भी प्रयागराज पहुंचे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: