बीजेपी नेता के निशाने पर शरद पवार, कहा- वीआईपी संस्कृति और अहंकार
पक्ष हो या विपक्ष एक-दूसरे को नीचा दिखाने की पूरी कोशिश में रहते है. हाथ आए हुए मुद्दे को भूलकर भी हाथ से नहीं जाने देते है. अब भाजपा ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को लपेटे में ले लिया है.
दरअसल, शरद पवार और विकास अघाड़ी (एमवीए) के अन्य वरिष्ठ नेता शनिवार को अपने वाहन पार्क करने के लिए शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक रेसट्रैक का उपयोग किया, जिसके बाद से ही ये सभी जनता और नेताओं की आलोटनाओं के शिकार हो रहे हैं.
इनके अलावा राज्य के खेल मंत्री सुनील केदार और राज्य मंत्री अदिति तटकरे के वाहन भी रेसट्रैक पर खड़े थे.
बालवाड़ी स्टेडियम के नाम से मशहूर पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स करोड़ों की लागत से बना है. इस रेस ट्रैक पर स्पाइक्स शूज के अलावा अन्य शूज पहनकर जाना भी मना होता है. वहीं इन नेताओं के कारों के काफिले ने रौंद दिया. इससे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है.
इस पर भाजपा नेता ने ट्वीट कर शरद पवार की इस हरकत क
शिवाजीनगर के विधायक सिद्धार्थ शिरोले ने लिखा एमवीए की वीआईपी संस्कृति और अहंकार… शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलेटिक ट्रैक को पूर्व की कारों के लिए पार्किंग स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.