India - WorldTrending

नागपुर से लापता बीजेपी नेत्री की जबलपुर में हत्या, आरोपी पति ने कबूला जुर्म

कहा- सना खान का शव नदी में फेंका, चार महीने पहले की कोर्ट मैरिज

जबलपुर: महाराष्ट्र के नागपुर की बीजेपी नेत्री सना खान की जबलपुर में हत्या की गई। इस मामले में जबलपुर की गोरा बाजार पुलिस ने आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सना की हत्या कर शव को हिरन नदी में फेंकने का गुनाह भी कबूल किया है। चार महीने पहले ही सना ने अमित से कोर्ट मैरिज की थी।

पुलिस आरोपी अमित को घटनास्थल पर ले गई। हालांकि, अभी तक शव नहीं मिल पाया है। साथ ही ये खुलासा भी नहीं हो सका कि सना की हत्या क्यों और कैसे की गई? पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। 24 घंटे की रिमांड पर महाराष्ट्र पुलिस आरोपी अमित साहू उसके नौकर जितेंद्र और एक अन्य आरोपी को नागपुर ले गई। शनिवार को कोर्ट की अनुमति के बाद महाराष्ट्र पुलिस आरोपियों को वापस जबलपुर लेकर आएगी।

दो अगस्‍त को जबलपुर गई थी सना खान

बता दें कि नागपुर के मानकापुर थाने के अवस्थी नगर की निवासी बीजेपी नेत्री सना खान दो अगस्त को जबलपुर आई थी, तभी से वह लापता थी। पता चला कि वह अमित साहू के पास आई थी। परिजनों ने अमित पर हत्या का शक जताया था। चार महाराष्ट्र पुलिसकर्मियों के साथ एमपी पुलिस भी सना खान को तलाश करती रही। पुलिस बेलखाडू स्थित अमित साहू के ढाबे भी गई, वहां काम करने वाले नौकर जितेंद्र को हिरासत में लिया था। जितेंद्र ने पुलिस बताया कि घटना वाले दिन अमित साहू कार से ढाबा आया था। नौकर ने यह भी बताया कि जब वह कार साफ कर रहा था, उस दौरान कार की डिक्की में खून के निशान मिले थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: