
यूपी : सरकारी नौकरियों के प्रियंका गाँधी के सवाल पर बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार
लखनऊ : कांग्रेस की यूपी प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तरफ से किए गए एक ट्वीट पर बीजेपी ने प्रियंका पर पलटवार किया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट कर सरकार के सभी दावों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया।
उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, 4 लाख नौकरियां प्रदेश में दी गई है तो सरकार को उन नौकरियां का ब्यौरा भी देना होगा। लेकिन सरकार ने जवाब दिया है कि उनके पास ऐसी कोई भी सूचना मौजूद नहीं है। प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा कि विधानसभा सत्र चलाया जा रहा है प्रदेश का युवा जानना चाहता हैं कि किन-किन विभागों में 4 लाख नौकरियां दी गई और कब दी गई।
प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर पलटवार करते हुए बीजेपी द्वारा 4,03,793 सरकारी नौकरियों का ब्यौरा जारी किया गया। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी द्वारा कहा गया कि यह कोई जब्त की हुई भूमि का क्षेत्रफल नहीं है यहां यूपी में बीजेपी सरकार की तरफ से दी गई सरकारी नौकरियों की आंकड़ा है।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार के बारे में प्रियंका वाड्रा समेत बहुत से कांग्रेस के नेता तथा विपक्षी दलों के नेता झूठ तथा अफवाहों को फैलाते रहते है। राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना की फर्स्ट वेव के दौरान भी प्रियंका ने फर्जी बसों की सूची भेजकर झूठ फैलाया था। राकेश त्रिपाठी ने कहा कि यूपी के युवा को पता है कि बिना किसी सिफारिश के योगी सरकार ने योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी है।