बीजेपी पार्षदों की कार्यशाला, प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम देंगे जीत का मंत्र
लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव में मिशन 80 के लक्ष्य को लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी लगातार सम्मेलनों के जरिए जनता के बीच जनाधार बढ़ाने की कोशिशों में हैं, विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए पार्टी के तमाम कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और पार्टी की नीतियों एवं रीतियों से रूबरू करवा रहे हैं। वहीं, अब इस मिशन को साधने के लिए भाजपा पार्षदों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।
दरअसल, पार्टी का एजेंडा और सरकार की उपलब्धियों को लेकर निकायों में जाना और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की जिम्मेदारियां भाजपा पार्षदों के कन्धों पर भी रहेंगी। इसी कड़ी में बीजेपी पार्षदों की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू की जाएगी। आज अयोध्या और गोरखपुर के पार्षदों को ट्रेनिंग दी जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भाजपा पार्षदों को जीत का मंत्र देंगे।