
लखनऊ: निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 80 मरीजों की हुई जांच
मरीजों के बीपी, बीएमआई, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हिमोग्लोबिन समेत कई जांचें हुईं।
कैंप में आने वाले मरीजों को विशेष छूट
लखनऊ: राजधानी में द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर और शेखर हॉस्पिटल(shekhar hospital) के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर(health camp) का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 80 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की। द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर के एमडी दिव्यांशु कुमार ने बताया कि इसमें शेखर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम थी। मरीजों के बीपी, बीएमआई, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हिमोग्लोबिन समेत कई जांचें हुईं।
पीएम मोदी ने किया सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने मरीजों को जांच के साथ सावधानियां भी बताई। स्वास्थ्य शिविर में बच्चों के डॉक्टर भी मौजूद थे। मौसम के उतार चढ़ाव के बीच स्वस्थ रखने के उपायों की जानकारी दी। साथ ही नवजातों को होने वाली प्रमुख समस्याओं के बारे में भी बताया। कैंप में आने वाले मरीजों को सामान्य इलाज में विशेष छूट भी दी जाएगी।
ब्रेकिंग : सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में पीएम मोदी ने देखी प्रदर्शनी, मूर्तिकारों से की भेंट
इस मौके पर शेखर हॉस्पिटल से डॉक्टर जैजी अकरम जनरल फिजिशियन, डॉक्टर वेंकटा साई पेडियाट्रिसियान स्टाफ संदीप कुमार रस्तोगी अनिल कुमार वाजपेई, अनीता यादव , अकांछा मिश्रा एंड द होप रिहैबिलिटेशन सेंटर की ओर से प्रीति कुरील,दिनेश चंद्रा,पवन यादव सानिया अली,शिवांगी और साक्षी आदि मौजूद रहे।