![](/wp-content/uploads/2022/07/1345fc8a-98c3-4c42-9c76-fe479369c0ba.jpg)
बिलासपुर सीएम जयराम ठाकुर ने किया शैक्षणिक भवन का उद्घाटन, कहा – ”हर क्षेत्र में विकास को गति देना हमारी सरकार का लक्ष्य”
बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Jairam Thakur) ने बिलासपुर को बड़ी सौगात दी। सीएम ने जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के कलोल में नायब सूबेदार संजय कुमार राजकीय बहुतकनीकी के शैक्षणिक भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि, झंडूता में विभिन्न विकास कामों का उद्घाटन हो रहा है। हमने यहां पर बहुतकनीती कॉलेज में एक भवन का उद्घाटन किया। इसमें लगभग 23 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य रहा है कि, हर क्षेत्र में विकास को गति दें।
ये भी पढ़े :- पंजाब – हरियाणा हाईकोर्ट से कवि कुमार विश्वास को मिली राहत, सीएम केजरीवाल को लेकर दिया था विवादित बयान
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि, ”आज झंडूता में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन हो रहा है। हमने यहां पर बहुतकनीती कॉलेज में एक भवन का उद्घाटन किया। इसमें लगभग 23 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य रहा है कि हर क्षेत्र में विकास को गति दें.”
आपको बता दे की, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज बिलासपुर जिले के दौरे पर गये है। यहाँ पहुंच सीएम जयराम ने बिलासपुर के बरठीं में सिविल अस्पताल भवन की आधारशिला रखी। सीएम ने घंडीर में तुलादान भी किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, विधायक सदर सुभाष ठाकुर, डीसी पंकज राय, एसपी एसआर राणा भी मौजूद रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडीर में जनसभा का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़े :- लालू प्रसाद यादव की बेटी ने ट्विटर पर साझा की भावुक तस्वीरें, कैप्शन में लिखा – गेट वेल सून ‘माई हीरो’
सीएम आज झंडूता विधानसभा क्षेत्र में 109 करोड़ रुपये परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्दघाटन किया हैं। इनमें छह पेयजल योजनाएं, कन्या महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक कॉलेज कलोल शामिल हैं। सबसे बड़ी सौगात कन्या महाविद्यालय की होगी। यह हिमाचल का तीसरा कन्या महाविद्यालय होगा।