Trending

बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह की जेल में अचानक बिगड़ी तबियत, आईसीयू में कराया गया भर्ती

बिहार :  अपने आवास पर एके47 रखने के मामले में पटना की बेऊर जेल में सजा काट रहे बंद बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह अचानक तबियत बिगड़ गयी। जिसके बाद उन्हें शुक्रवार की सुबह पीएमसीएच में लाया गया, जहां आईसीयू में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। बताया जा रहा जेल में उन्हें अचानक से सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई , जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर पीएमसीएच भेज दिया गया। जहाँ आईसीयू में उनका इलाज जारी है।

प्राप्त  जानकारी के मुताबिक़, गुरूवार को बाहुबली अनंत सिंह को रात को सांस में दिक्कत महसूस हुई, उन्हें बीते कई दिनों से कब्ज की भी शिकायत है। पहले ही जेल के डॉक्टरों ने ही उनका इलाज किया। बाद में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें शुक्रवार को कई घंटों तक आईसीयू में रखा गया। बताया जा रहा है कि अब उनकी तबीयत में सुधार है।

ये भी पढ़े :- शर्मनाक : ओडिशा की बीमार पद्मश्री विजेता से सामाजिक कार्यकर्ता ने जबरन कराया डांस, मचा बवाल

 

आर्म्स एक्ट तहत सजा काट रहे बाहुबली विधायक 

बीते दिनों अनंत सिंह को पिछले दिनों एमपीएमएलए कोर्ट ने उनके पैतृक आवास से एके47 समेत अन्य प्रतिबंधित हथियार बरामद होने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई। इसके बाद उन्हें पटना स्थित सरकारी आवास से इंसास राइफल, मैगजीन और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद होने के मामले में भी वे दोषी पाए गए थे। आपराधिक मामलों में सजा होने के बाद जुलाई में अनंत सिंह की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: