Bihar spurious liquor case : जहरीली शराब के सेवन से मौत की दर में इजाफ़ा, गिरिराज ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
पटना : बिहार में शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसकी चपेट में आने से लोग जहरीली शराब का सेवन कर अपनी जान गंवा रहे है। इन दिनों बिहार के छपरा में जहरीली शराब का जमकर कहर बरपा हुआ है। जिसकी वजह से अब 30 लोग अपनी जान गंवा चुके है।
हालांकि , जिला प्रशासन की तरफ से गुरूवार की सुबह तक के मृतकों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी हैं। जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक 16 शवों का पोस्टमार्टम कराया गया था। वहीं तीन शवों का परिजनों से खुद से अंतिम संस्कार कर दिया है,. कई गंभीर रुप से बीमार लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल और पटना के पीएमसीएच में चल रहा है।
ये भी पढ़े :- UP: नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को टिकट वितरण में वरीयता देगी कांग्रेस- प्रियंका गाँधी
इस दौरान मामले की पड़ताल कर रहे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि, ”मामले में पुलिस की जांच अभी चल रही है। बिना जांच के कुछ भी कहना इस संदिग्ध मामले में काफी गलत हो सकता है। घटना के बाद से ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। जहरीली शराब की सप्लाइ मशरक के जद्दू मोड़ के पास की एक बस्ती से हुई थी। सबसे पहले पांच लोगों ने वहीं पर शराब पी थी, जिनकी मौत हो गयी। कुछ लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि, दो दिन पहले बाहर से यहां शराब की खेप आयी थी और यहीं से प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई हुई है।”
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
छपरा में जहरीली शराब के सेवन से मचे कोहराम पर केन्द्रीय मंत्री ने बोलते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ये बिहार का दुर्भाग्य है। बिहार में जब से शराब नीति चली है तब से कई हजार लोग मर गए। मगर मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जगती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जो कोई उम्मीद नहीं करता है”