
राजधानी लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश के बाद कुछ इलाकों में बढ़ी उमस
ब्रेकिंग
लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रवेश करते ही मानसून कमजोर पड़ गया है। हालांकि, मौसम ने मंगलवार को अचानक करवट बदली और राजधानी सहित नौ जिले में मामूली बारिश हुई। शहर के कई इलाकों में बारिश होने के बाद से उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। राजधानी के हजरतगंज, चौक, इंदिरानगर और तेलीबाग क्षेत्र में बारिश हुई है।
ये भी पढ़े :- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार के योग शिविरों में दिखा सियासी रंग, योग करने से कतराते नजर आये जदयू नेता
मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार, पहले चरण के मानसून ने पश्चिम बंगाल से सक्रिय होकर झारखंड, गुजरात और बिहार होते हुए दक्षिण-पूर्वी यूपी में प्रवेश किया था, लेकिन चुर्क में ही यह मानसून कमजोर होने के कारण थम गया है। उन्होंने बताया कि दूसरी बार मानसून बंगाल की खाड़ी से सक्रिय होगा और इसके बाद ही प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।