
Delhi
फ़ेसबुक पर भड़काऊ टिप्पणी और झूठी सामग्री शेयर करने पर दिल्ली सरकार सख्त, करेगी चीजों को ऐसे नियंत्रित
दिल्ली। फेसबुक पर भड़काऊ और झूठी सामग्री को रोकने कब लिए दिल्ली सरकार कड़ा रुख इख्तियार करने जा रही है। इसके चलते दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भावना समिति ने फेसबुक के अधिकारियों को समिति के सामने आने का आदेश जारी किया है।
18 नवम्बर गुरुवार को फेसबुक के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल और लीगल डायरेक्टर जीवी आनंद समिति के समक्ष पेश होंगे और इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे।
शांति एवं सद्भावना समिति के अध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा है कि, “इस मामले की सुनवाई पूरी तरह पारदर्शी रहे और इसकी जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, इसके लिए सुनवाई की प्रक्रिया की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। यानी इस कार्रवाई का सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।”