
बिहार : जान खतरे में डाल लोगों ने रेल टैंकर से डीजल की हुई चोरी, देखे वायरल वीडियो
पटना : बिहार से इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चौंका देने वाला दृश्य देखने को मिल रहा है। यह वायरल वीडियो बिहार के बिहटा का बताया जा रहा है । इस वीडियो में लोग ट्रेन से डीजल चोरी करते हुए नजर आ रहे है। हालांकि इस वीडियो पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। यह घटना बिहटा के एक ब्रिज पर घटी है जब वहां से रेल टैंकर गुजर रही थी। बिहार में इस तरह की चोरी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी रेल के इंजन, लोहे के ब्रिज आदि की चोरी हो चुकी है।
ये भी पढ़े :- यूपी: प्रदेश की तीनों सीट पर खिलेगा कमल- मुख्तार अब्बास नकवी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता हैं की ट्रेन एक ब्रिज से एक रेल टैंकर गुजर रही है जिसकी रफ्तार थोड़ी धीमी है। इसी वक्त कुछ लोग बाल्टी लगाकर टैंकर से तेल निकालते हुए देखे गए है। वीडियो में एक दो नहीं बल्कि भारी संख्या में लोगो को तेल चोरी करते हुए देखा गया है।यही नहीं कुछ लोग बाल्टी लेकर लाइन भी लगाते हुए देखे गए है और टैंकर के पास से दौड़ते हुए देखे गए है। लोग बाल्टी को लेकर टैंकर से सटे हुए है जिससे उनके साथ दुर्घटना भी घट सकती थी। देखे वीडियो …
Bihar: Thieves steal oil from moving train in Bihta to close out 2022 on a high. pic.twitter.com/eKBPSp5HPR
— KK (@krishnakakani08) December 4, 2022