
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सीएम योगी
प्रदेश की राजनीति में सनसनी फैलाने वाले दिनेश खटीक के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में होने वाली भाजपा शासित राज्यों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए। इस बैठक में बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो यह बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की जा रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी मिशन 2014 के लिए जीत का मंत्र दे सकते हैं वही 2 दिन पूर्व अपने इस्तीफे की खबरों से प्रदेश की राजनीति में सनसनी फैलाने वाले दिनेश खटीक के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि दिनेश ने योगी सरकार पर दलित और पिछड़ा वर्ग के विरोधी हमें जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। सोशल मीडिया पर उनका पत्र वायरल हो जाने के बाद योगी सरकार पर कई तरह के सवाल भी उठे थे लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद यू-टर्न लेते हुए उन्होंने कहा कि मेरी सारी परेशानी दूर हो गई है मुख्यमंत्री ने मेरी सारी समस्याओं का समाधान कर दिया है दिनेश खटीक को मनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह है 2024 लोकसभा चुनाव को माना जा रहा है।
बता दें कि भाजपा चुनाव से पहले ही बड़े व को नाराज करने गलती नहीं करना चाहती दिनेश खटीक को मना कर भाजपा ने जहां एक डैमेज कंट्रोल किया है तमाम आरोपों की फेहरिस्त के साथ उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा था।
दिनेश ने अमित शाह को गंभीरता से लेने का आरोप लगाया था उन्होंने कहा कि उनके विभाग की रस के तबादलों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। नहीं आ कालीन की बात सुन रहा हूं के कहने पर एक अधिकारी का ट्रांसफर तक नहीं किया जा रहा है ऐसे में बिना किसी काम के मंत्री रहने का कोई हक नहीं है जब अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं।