India Rise Special

Bihar : जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों में आक्रोश, पुलिस ने की लाठीचार्ज, प्रदर्शनकारियों ने फूंके वाहन

बक्सर : बिहार के जिला बक्सर में जमीन अधिग्रहण को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान उग्र हो गए हैं। पुलिस द्वार की गयी लाठीचार्ज के खिलाफ किसान सडकों पर उतर आए। इतना ही नहीं नराज किसानों ने वाहनों में आग भी लगा दी। किसानों ने पुलिस पर भी हमला किया है। हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में लिया है।

दरअसल , किसान चौसा के पास बन रहे थर्मल पावर प्लांट से जुड़ी जलापूर्ति पाइप लाइन और रेलवे लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर बुधवार को प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध में किसानों ने निर्माणाधीन बिजलीघर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया था। इसका तब तो प्रशासन ने कोई विरोध नहीं किया, लेकिन रात होते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रभावित गांवों में पहुंच गया। इस दौरान कई किसानों के घर में घुसकर पुलिस ने बेरहमी से मारपीट भी की गई। किसानों ने पुलिस वैन में भी आग लगा दी है।

ये भी पढ़े :- Uttarakhand : जोशीमठ के लिए बढ़ा संकट, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के 7 जिलों में जारी किया अलर्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

पुलिस द्वारा किसानों के साथ की गयी मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को लेकर किसानों ने कहा हैं की , विरोध में किसानों ने निर्माणाधीन बिजलीघर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया था। इसका तब तो प्रशासन ने कोई विरोध नहीं किया, लेकिन रात होते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रभावित गांवों में पहुंच गया। इस दौरान कई किसानों के घर में घुसकर पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: