India Rise Special

Uttarakhand : जोशीमठ के लिए बढ़ा संकट, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के 7 जिलों में जारी किया अलर्ट

देहरादून :  उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के 7 जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो बुधवार से प्रदेश के 7 जिलों में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना जताई गयी हैं। 11 जनवरी से देहरादून, रुद्रप्रयाग,टिहरी, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना है। यह अलर्ट 13 जनवरी तक जारी किया गया हैं। बारिश की इस संभावना ने जोशीमठ के आपदा ग्रस्त इलाके के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है।

मंगलवार को मौसम विभाग की तरफ से दी गयी जानकारी में बताया गया की, ” हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।इसके साथ ही कहा की, वाहन चलाते वक्त अधिक सावधानी जरूरी है। वहीं दूसरी ओर देहरादून में दीं के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। हालांकि रात में सर्दी का सितम जारी है।  धूप निकलने की वजह से देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया।

ये भी पढ़े :- गोरखपुर:CM योगी ने खिचड़ी मेले की तैयारियों का लिया जायजा, कहा- सुविधा व सुरक्षा में न हो कोताही

जोशीमठ में बढ़ सकती है मुश्किलें 

प्रदेश में होनें वाली बारिश और बर्फबारी से चमोली जिले के आपदाग्रस्त जोशीमठ के लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है।  जिला प्रशासन की तरफ से दो होटलों को ढहाने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि होटल मालिक इसके विरोध में धरने पर बैठ गए हैं।  वहीं डेंजर जोन में आने वाले घरों को भी खाली करवा दिया गया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: