
सेवानिवृत्त हुए चीफ जस्टिस आरएस चौहान , अधिवक्ताओं ने की उनके कार्यकाल की सराहना
नैनीताल । हाईकोर्ट के 11 वें मुख्य जज न्यायमूर्ति आरएस चौहान रिटायर्ड हो गए। इस अवसर पर बीते गुरुवार को जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से फूल कोर्ट रिफ्रेंश दिया गया। इस मौके पर बोलते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि, ” देवभूमि की सेवा कर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।”
फुल कोर्ट रिफ्रेंश के दौरान बार, बेंच व अधिवक्ताओं ने चीफ जस्टिस चौहान के 344 दिन के कार्यकाल की सराहना की है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता व हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने एक साथ बोलते हुए कहा कि, “मुख्य न्यायाधीश ने कोविड-19 महामारी के दौर में कुंभ व चारधाम यात्रा को लेकर सरकार का बखूबी मार्गदर्शन किया। मुख्य न्यायाधीश ने अपना रिफ्रेंश पत्र पढ़कर कहा कि उत्तराखंड के लोग सौम्य स्वभाव के हैं। उनमें अतिथि देवो भव: की भावना है, जो अन्य जगह नहीं मिलती।”
इस मौके पर वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा सहित वरिष्ठ अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।