
India Rise Special
बिहार : कुख्यात नक्सली दिनेश यादव एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
बिहार के मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान एक कुख्यात नक्सली दिनेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिनेश यादव को दिनेश लाल के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस को काफी समय से इस अपराधी की तलाश थी। पूर्व में अंजाम दी हुई कई घटनाओं का ये ही मास्टरमाइंड बताया जाता है। इसके खिलाफ आठ साल पहले पटना के गाँधी मैदान थाने में भी इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
एसटीएफ के अनुसार दिनेश यादव उर्फ दिनेश लाल बांका जिले के फुलीडुमर थाना क्षेत्र के पथड्डा का रहनेवाला है। एसटीएफ को उसके मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी इसी क्रम में छापेमारी की गयी और यह कुख्यात नक्सली पुलिस को हाथ लगा। दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।