Bihar : पटना की दो स्टील कंपनियों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही, कंपनी के सभी कार्यालय सील
बिहटा : बिहार के जिला बिहटा में बुधवार को दो बड़े स्टील प्लांटों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। जिनमें पटना की बालाजी स्टील प्लांट(Balaji Steel Plant) और बालमुकुंद टीएमटी सरिया फैक्ट्री(Balamukund TMT Rebar Factory) शामिल हैं। आज सुबह तकरीबन 5.00 बजे ही पुलिस बल के साथ आयकर विभाग की टीम ने नाकेबंदी कर प्रवेश की। छापेमारी दल दोनों फैक्ट्री के भीतर है। बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयकर टैक्स विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि बिहटा में सरिया बनाने वाली बालमुकुंद सुपर और बालमुकुंद डायमंड के अलावा बालाजी स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा आय की सही जानकारी नहीं दी जाती है। पुलिस के साथ आधा दर्जन गाड़ियों से छापेमारी करने पहुंची हुई है।
ये भी पढ़े :- बहराइच हादसे पर सीएम योगी ने जताया दु:ख, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
छापे के बाद आयकर विभाग(Income tax department) के अधिकारियों ने कंपनी को सील कर दिया है। इसके साथ ही आयकर अधिकारी कंपनी के स्टाफ के आने का इंतजार कर रहें है। अधिकारियों को यह भी डर सता रहा है की कर्मचारी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है। मेन गेट को बंद कर दिया गया है। कंपनी के गार्ड द्वारा पत्रकारों को भी अंदर नहीं जाने दिया गया।