
बिहार की सरकार और कोरोना दोनों नजर नहीं आते – लालू प्रसाद यादव
बिहार में राजनीति कभी रूकती नजर नहीं आती है कुछ न कुछ ऐसा जरूर हो जाता है जिस पर राजनीति होना शुरू हो जाती है और सियासी घमासान देखने को मिलती है आपको बता दें कि अब आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को बिना नाम लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है दरअसल लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना और बिहार सरकार ( Bihar government and Corona ) में कुछ समानताएं हैं दोनों जन जीवन के लिए खतरनाक है और दोनों अदृश्य है यानी दोनों नजर नहीं आती है.

यह भी पढ़े : सांस लेने में है समस्या ? पान के पत्ते से करें फेफड़ों का इलाज, जानिए उचित जानकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बक्सर के चौसा नदी में तैरती लाशें मिलने के बाद लालू यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर तंज कसते हुए कहा था किस जीते जी दवा ऑक्सीजन बैड और इलाज नहीं दिया मरने के बाद लकड़ी दो गज कफन और जमीन भी नसीब नहीं हुआ दुर्गति के लिए शवों को गंगा में फेंक दिया कुत्ते लाशों को नोच रहे हैं हिंदुओं को दफनाया जा रहा है कहां ले जा रहे हैं देश और इंसानियत को ?
यह भी पढ़े : सांस लेने में है समस्या ? पान के पत्ते से करें फेफड़ों का इलाज, जानिए उचित जानकारी
बिहार सरकार टोटल फैलियर
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार के ऊपर वार करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने भी राज्य की सरकार को टोटल फैलियर बताया है कहा कि इस महामारी में बिहार सरकार कहीं नहीं दिख रही है आम आदमी इधर उधर दौड़ कर मदद की गुहार लगा रहा है चाहे ऑक्सीजन हो दवाई हो अस्पताल में भर्ती और यहां तक कि दाह संस्कार करने हो राबड़ी ने कहा कि इतनी निष्क्रिय सरकार इतिहास में नहीं देखी होगी.