
21 दिन के लिए आजाद हुए गुरमीत राम रहीम, नाम चर्चा घर में दौड़ी उत्साह की लहर
पानीपत । हरियाणा के डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम को फिलहाल कोर्ट की तरफ से 21 दिनों की रिहाई दी गई है। इस खबर के आते ही डेरा के नाम चर्चा और घरों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। पानीपत के कुराड़ में नाम चर्चा घर है। यहां पर हर रविवार को नाम चर्चा होती है। धन धन सतगुरु का नाम जपा जाता है। जिस समय डेरा मुखी को जेल हुई , तब से नाम चर्चा घरों में भक्तों के पहुँचने की संख्या में कमी आई है। इसके बाद भी हर रविवार को नामचर्चा जरूर होती है। लेकिन पहले जैसी संगत अब नहीं रही।
दोबारा से बढ़ सकती है संगत
बाबा की बाहर आने की खबर मिलने के बाद से डेरा के श्रद्धालुओं का कहना है कि, ” बाबा के बाहर आने से संगत फिर से बढ़ेगी। संगतों को उम्मीद है कि डेरा मुखी हमेशा के लिए बाहर आ जाएंगे। उन्हें कानून पर भरोसा है। डेरा मुखी को फंसाया गया है। जेल में बाबा से मिलने का अवसर नहीं मिलता। उन्हें चिट्ठियां ही लिख पाते हैं। अब 21 दिन के लिए अगर डेरा मुखी राम रहीम बाहर आ रहे हैँ तो उनसे आशीर्वाद लेने जाएंगे।”