बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने देर रात किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण, सामने आई ये जमीनी हकीकत ..
पटना : बिहार डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) एक अलग ही तेवर में नजर आ रहे हैं। डिप्टी सीएम बीती देर रात अस्पतालों का दौरा किया।वहीं निरीक्षण के दौरान वार्डों में खराब व्यवस्था देख वे काफी नाराज हुए। उन्होंने डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि, लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े :- इस तारीख से बंद होने जा रहे हेमकुंड साहिब के कपाट, अब तक दो लाख अधिक श्रद्धालु कर चुके है दर्शन
औचक निरीक्षण के वीडियो में सामने आया ये सच
दरअसल, तेजस्वी यादव देर रात पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल(Patna Medical College Hospital) यानि पीएमसीएच पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम को अपने सामने पाकर अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए। वहीं डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों से दवाईयों की लिस्ट मांगी। लेकिन मौके पर दवाईयों की लिस्ट नहीं मिली। इसके अलावा कई डॉक्टर भी नदारद मिले।
ये भी पढ़े :- शिवसेना ने किया कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समर्थन, कहा- भाजपा को लगता है डर
तेजस्वी यादव ने कही ये बात
निरीक्षण के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, पीएमसीएच में टाटा वार्ड की हालत बद से बदतर मिली। यहां न ही दवा की कोई व्यवस्था थी और न ही साफ-सफाई की। मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं दी जा रही थीं और मौके पर कई लापरवाहियां देखने को मिलीं। न डॉक्टर मिले न ही जूनियर डॉक्टर। अस्पताल कर्मचारी झूठ बोलते पकड़े गए। इसलिए सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।वहीं डिप्टी सीएम ने न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल और गरदानीबाग अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, इन दोनों अस्पतालों में डॉक्टर मौजूद थे। जिनमें पर्याप्त दवाएं और कर्मचारी ड्यूटी पर मिले।