कोरोना संक्रमित हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार, किया गया होम आइसोलेट
बिहार : भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar) दोबारा कोरोना पॉजिटिव(corona positive) हो गए हैं। जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार को पिछले 4 दिनों से बुखार आ रहा था, आज यानी मंगलवार को नीतीश कुमार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आपको बता दें कि इससे पहली भी नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसी साल जनवरी में उन्हें कोरोना हो गया था।
ये भी पढ़े :- कारगिल विजय दिवसः पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म समेत इन नेताओं ने दी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ सीएम नीतीश कुमार सोमवार को उनकी कोरोना जांच की गयी थी। जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। प्रोटोकाल के तहत सीएम नीतीश कुमार का इलाज किया जा रहा है। फिरहाल सीएम की तबियत ठीक है। बता दें कि हाल के दिनों में बिहार के कई राजनेता इस कोरोना के चपेट में आ चुके है। पीएम नरेंद्र मोदी के पटना दौरे से ठीक पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सहित कई कैबिनेट के मंत्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिसके कारण पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकें थे।बिहार में कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं।
ये भी पढ़े :- UP: आकाशीय बिजली लेकर आई आफत, CM योगी ने किया 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान
बिहार में पिछले 24 घंटे में 355 नये कोरोना संक्रमित पाये गये। अब पटना जिले में नये संक्रमितों की संख्या 100 से नीच चली गयी है. पटना जिले में 94 नये संक्रमित पाये गये़ राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1850 रह गयी है. पिछले 24 घंटे में 87, 293 सैंपलों की जांच की गयी। पटना के अलावा सहरसा में 57,भागलपुर में 27, अररिया में 21, सुपौल में 20, गया में 15, नालंदा में 11, रोहतास में 13 नये संक्रमित पाये गये है।