बिहार: RJD MLC सुनील सिंह और MP अशफाक करीम के ठिकानों पर CBI रेड
रेड को लेकर सुनील सिंह ने कहा कि आज का ही दिन छापेमारी के लिए क्यों चुना गया
- सुनील सिंह के साथ साथ सांसद अशफाक करीम के ठिकानों पर भी सीबीआई की रेड जारी
पटना: बिहार (bihar)में मचे सियासी गलियारों के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आरजेडी(rjd) और जेडीयू (jdu)के महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी लगातार घिरती जा रही है। इस वक्त बिहार की राजधानी पटना (patna)से बड़ी खबर आ रही है जहां राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह के आवास पर सीबीआई(cbi) की छापेमारी जारी है। बता दें कि सुनील सिंह के साथ साथ सांसद अशफाक करीम के ठिकानों पर भी सीबीआई की रेड जारी है।
महिला उत्पीड़न व दुष्कर्म अपराध के मामले में यूपी नंबर वन: अखिलेश यादव
आपको बता दें कि सुनील सिंह लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं। और वह राबड़ी देवी के भाई भी कह जाते हैं। सीबीआई छापेमारी के दौरान सुनील सिंह के घर पर सीआरपीएफ की एक टुकड़ी को भी तैनात किया गया। रेड को लेकर सुनील सिंह ने कहा कि आज का ही दिन छापेमारी के लिए क्यों चुना गया है जानबूझकर सरकार परेशान कर रही है अरे यह सब केंद्र सरकार के इशारों पर हो रहा है।
आपको बता दें कि आज विधानसभा में नीतीश के महा गठबंधन वाली सरकार को बहुमत साबित करना है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी की वजह जमीन के बदले नौकरी है राज्यसभा सांसद अशफाक करीम कटिहार मेडिकल कॉलेज के सर्वे सर्वा हैं।