
बिहार : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर पेट्रोल टैंकर में धमाके से बड़ा हादसा, मौके पर तीन की मौत, इतने लोग जख्मी
पटना : बिहार के जिला वैशाली में बुधवार को बड़ा हादसा सामने आया है । जिसमें वैशाली के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर बुधवार की सुबह अचानक से एक पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आने से टैंकर चालक, खलासी और वेल्डिंग मिस्त्री की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक़, यह हादसा वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में हुआ। इस हादसे के बाद इलाके में हडकंप मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी। इस हादसे के बाद मार्ग पर काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा। बताया जा रहा है कि टैंकर खाली था। टैंकर के पिछले हिस्से में वेल्डिंग किया जा रहा था। इसलिए दौरान अचानक टैंकर ब्लास्ट कर गया। गाड़ी हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान ड्राइवर गाड़ी रोक टैंकर को वेल्डिंग करवाने लगा।