Politics

तेजस्वी के पत्र पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सदन में किसी भी MLA को डरने की जरूरत नहीं है

विधानसभा स्पीकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी को जवाब दिया कि किसी को डरने की जरूरत नहीं, बल्कि वे डरेंगे जिन्होंने गलत किया है। क्यूंकि गलत करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

पटना। आज बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के पत्र का जवाब देते हुए कहा क़ी सदन में किसी भी MLA को डरने की जरूरत नहीं है। विधानसभा स्पीकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी को जवाब दिया कि किसी को डरने की जरूरत नहीं, बल्कि वे डरेंगे जिन्होंने गलत किया है। अपने पाठकों को हम बता दें की हाल ही में नेता प्रतिपक्ष ने पत्र लिखकर विधानसभा अध्यक्ष से पूछा था कि बजट सत्र के दौरान विधायकों को पीटने वालों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई। लोकतंत्र के मंदिर में विधायकों को मारा जा रहा है, ऐसे में कोई भी विधायक मॉनसून सत्र में सदन की कार्यवाही में भाग लेने से क्यों न डरे।

पूरे मामले की जांच कर रही आचार समिति:

तेजस्वी के द्वारा लिखे गए उस पात्र के मामले में आज विधानसभा स्पीकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि किसी भी एमएलए को सदन में आने से डरने की जरुरत नहीं है। जिन्होंने गलत नहीं किया है, वे बिलकुल भी न डरे। मगर जिस भी व्यक्ति ने गलत किया है उसे बख्शा भी नहीं जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पूरे मामले कि जांच आचार समिति कर रही है। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। सभी विधायक अपने इलाके के आइकॉन हैं। ऐसे में सभी आइकॉन जैसा व्यवहार करें।

सदन के 95 प्रतिशत समय का हुआ सदुपयोग:

वहीँ, बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने मीडिया से कहा कि सदन का पिछला बजट सत्र ऐतिहासिक रहा। सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला। पहले काफी कम संख्या में जवाब आते थे, लेकिन अब सभी सवाल के जवाब सदस्यों को मिल भी रहे हैं। बजट सत्र में सदन के 95 प्रतिशत समय का सदुपयोग हुआ।

यह भी पढ़ें: चीन के साथ LAC पर बढ़ते तनाव को लेकर रक्षा मंत्री ने पूर्व रक्षा मंत्रियों के साथ की बैठक

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: