Trending

बिहार : उर्फी जावेद को रेप की धमकी देने वाला आरोपी पटना से गिरफ्तार, पूछताछ में किया ये खुलासा 

पटना :  अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर सोशल मीडिया पर मशहूर इंफ्ल्यूएंसर उर्फी जावेद को रेप की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया हैं। दरअसल, अभिनेत्री उर्फी जावेद के कपड़ो को लेकर नाराज एक शख्स ने अभिनेत्री को रेप और जान से मरने की धमकी दी थी। यह धमकी उसने whatsapp के जरिये दी थी। इसके बाद वह शख्स अभिनेत्री को आए दिन फोन करके परेशान करता था।  जिसके बाद उर्फी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. वहीं पुलिस ने उर्फी को धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को पटना से दबोच लिया है।

ये भी पढ़े :- बागेश्वर : मिनी औद्योगिक आस्थान गरुड़ जल्द होगा आबाद , डीएम ने उठाया बड़ा कदम

अभिनेत्री उर्फी जावेद बीते 5 दिन पहले मुंबई स्थित गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उर्फी का आरोप था कि, ये शख्स अलग-अलग नंबरों से उन्हें कॉल कर धमकियां देता है। इसके साथ ही सबूत के आधार पर उर्फी ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके खिलाफ आईटी एक्ट और धमकी देने की धाराएं लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: