Trending

बिहार : वैशाली में अनियंत्रित ट्रक बस्ती में घुसने से 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

बिहार :  बिहार के जिला वैशाली से बड़ा हादसा सामने आया है। इस हादसे में सात बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई। वही इस हादसे कई सारे लोगों के जख्मी भी हो गए है। बताया जा रहा है कि, ”हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र में नयागांव टोला के पास यह हादसा हुुआ है। पास के ब्रह्मस्थान में भुइयां बाबा की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। उसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक भीड़ को रौंदते हुए आगे जाकर पेड़ से टकरा गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था।”

ये भी पढ़े :- Odisha Train Accident : ओडिशा में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, चपेट में आने से दो की मौत

बिहार के इस हादसे में सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar)ने दुःख जाहिर किया है। इस मामले में दुःख व्यक्त करते हुए सीएम ने ट्वीट किया की, ”वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है तथा उन्हें पांच-पांच लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।”

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का किया एलान

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर बताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने कहा कि बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: