DelhiTrending

नोएडा में कुतिया की मौत पर बड़ा हंगामा, जानिए क्या है मामला ?

नोएडा : प्रसव के बाद एक कुतिया की मौत हो जाने के बाद सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। दरअसल, सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में कुछ दिन पहले आवारा कुत्तों के हमले में आठ माह के बच्चे की मौत हो जाने पर सोसाइटी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने वहां से लावारिस कुत्तों को पकड़ा था, लेकिन एक गर्भवती कुतिया को सेक्टर 104 में रहने वाली एक पशु प्रेमी महिला ने अधिकारियों से लेकर अपने पास रख लिया था। कुतिया की प्रसव के बाद रविवार रात मौत हो गई। उसकी मौत के बाद सैकड़ों लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि जानवरों को पकड़ने के दौरान नोएडा प्राधिकरण के कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसकी वजह से कुतिया की मौत हुई।

ये भी पढ़े :- छठ पूजा के दौरान आजमगढ़ में बड़ा हादसा, इतने लोगों की डूब कर मौत…

थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि कुतिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पशु प्रेमी महिला ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: