
स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश, पुलवामा पुलिस ने बरामद किया 25-30 किग्रा आईडीडी
पुलवामा : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों ने शहर में सर्कुलर रोड पर तहाब क्रॉसिंग के पास 25-30 किग्रा आईडीडी बरामद कर लिया। आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है।
ये भी पढ़े :-UP: स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी विधान परिषद के नेता पद से इस्तीफा दिया
दरअसल सुरक्षा बलों ने शहर में सर्कुलर रोड पर तहाब क्रॉसिंग के पास 25-30 किग्रा आईडीडी बरामद कर लिया। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, ”पुलवामा पुलिस को सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों ने बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया।”
ये भी पढ़े :- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अचानक आया हार्ट अटैक, दिल्ली के एम्स में कराया गया भर्ती
उन्होंने बताया कि, मामले में जांच की जा रही है। आईईडी को यहां तक पहुंचाने वाले और यहां से आईईडी उठाने के लिए आने वालों की तलाश की जा रही है। हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है।