
TrendingUttar Pradesh
UP: कानून -व्यवस्था को मजबूत रखने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने 37 उप निरीक्षकों का किया तबादला
पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सद्भावना, शेषनाथ यादव को तिवारी बाजार से थाना इटियाथोक भेजा गया है। राम आशीष मौर्य को
गोंडा: जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने तीन दर्ज से ज्यादा दारोगाओं का तबादला किया है। जिसमें कई दारोगाओं को चौकी प्रभारी का चार्ज दिया गया है। इसके अलावा लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर खोड़ारे थाने में तैनात दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
कई चौकी में नए प्रभारी किए गए तैनात
राजेंद्र कनौजिया पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सद्भावना, शेषनाथ यादव को तिवारी बाजार से थाना इटियाथोक भेजा गया है। राम आशीष मौर्य को थाना धानेपुर से चौकी प्रभारी रोडवेज, संजीव सिंह चौकी प्रभारी रोडवेज थाना कोतवाली नगर भेजा गया। दिनेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी सिविल लाइन से थाना छपिया भेजा गया।
पथरी बाजार में तैनात रजनीश शुक्ला को उपनिरीक्षक यातायात बनाया गया है। नीरज सिंह खोड़ारे से चौकी प्रभारी बालपुर, भानु प्रताप वजीरगंज से गुरुनानक चौक, दिलीप उपाध्याय को हथियागढ़ से तिवारी बाजार, अश्विनी कुमार दुबे को पुलिस लाइन से मिश्रौलिया, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी सिविल लाइंस, मनीराम यादव को चौकी प्रभारी पथरी बाजार, प्रतीक पांडे को भवनियाखुर्द से बड़गांव चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
जितेंद्र वर्मा बभनान से महाराजगंज, सुनील कुमार तिवारी को सद्भावना चौकी से मसकनवा, रणजीत यादव को चुनाव सेल से सेमरा, अरुण कुमार को सेमरा से हथियागढ़ समेत कई सिपाहियों को भेजा गया है।