India Rise Special

बिहार : स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में बड़ा घोटाला, 7 लाख़ की एंबुलेंस को 21 लाख़ में खरीदा

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के काल में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल देखने को मिला है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई खबरों में बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत सामने आई है। वही बिहार में एक और ऐसा मामला सामने आया है जहां एंबुलेंस खरीदने में घोटाला हो गया, यह घोटाला बिहार के सिवान जिले में हुआ है यहां 7 लाख़ की एंबुलेंस को 21 लाख़ में खरीदी गई। सिवान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला है, हैरान करने वाली बात यह है की एंबुलेंस का आज तक इस्तेमाल ही नहीं किया गया।

यह भी पढ़े : अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही बिहार के बाजार में उमड़ी भीड़, लगा जाम

तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन

इस पूरे मामले की जांच करने के लिए डीएम अमित कुमार पांडे ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, घोटाले में कोई भी कार्यवाही जांच पूरी होने के बाद कमेटी द्वारा सौंपी गई प्रतिवेदन के आधार पर की जाएगी, वही जांच कमेटी के गठन होने के बाद से नेताओं और पदाधिकारियों में खलबली मच रही है दरअसल शिकायतकर्ता पूर्व राज्य मंत्री विक्रम कुंवर ने इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री,निगरानी विभाग के प्रधान सचिव योजना एवं विकास के सचिव और जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर दी थी ।

 Big scam

9 एम्बुलेंस की हुई खरीदारी

मिली जानकारी के अनुसार जिला योजना पदाधिकारी की सहमति से अब तक 9 रोगी एंबुलेंस की खरीदारी की गई है इसमें सदर के पूर्व विधायक व्यास देव प्रसाद की अनुसंशा से तीन, जीरादेई विधानसभा के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की अनुशंसा पर कुल दो व एमएलसी टुन्ना पांडेय की अनुसंशा पर कुल चार एंबुलेंस खरीदी गई हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: