
इस तारीख से फिर से मिड डे मील का आनन्द ले पाएंगे बच्चे, कोरोना की वजह से हुआ था बंद
उत्तराखंड। कोविड -19 की वजह से उत्तराखंड सरकार ने बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील पर रोक लगा दी थी। प्रधानमंत्री पोषण निर्माण के तहत बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाता है। लेकिन कोविड -19 के केसों में राहत को देखते हुए राज्य परियोजना निदेशक ने एक नवम्बर से फिर से स्कूल में भोजन वितरण की शुरुआत करने के निर्देश जारी किए है।
प्रधानमंत्री पोषण निर्माण के तहत कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाता है। कोरोना की वजह से इसे बंद कर दिया गया था। कोरोना केसों में कमी के साथ ही पहले जूनियर और फिर प्राथमिक स्कूल खुले है। पर अभी तक उसमें भोजन वितरण का कार्य शुरू नहीं हुआ था। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी कोरोना नियमों का पालन करते हुए एक नवम्बर से मिड डे मील दिए जाने का फैसला किया है।
विद्यालय में खाना वितरण न होने से भोजन माताओं को भी रोजगार की काफी दिक्कत हो गयी थी। भले ही शिक्षा विभाग उन्हें मानदेय दे रहा था पर कई बार ऐसा हुआ कि भुगतान नहीं हैं सितंबर से स्कूल तो खुले पर भोजन माताओं का रोजगार नहीं चला। लेकिन अब 1 नवम्बर से भोजन माताओं को उनका रोजगार वापस मिलने जा रहा है। योजना के जिला प्रभारी बंशीधर कांडपाल ने बताया कि इससे नैनीताल में 60 हजार से अधिक बच्चे लाभांवित होंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।