
नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में संक्रमण को रोकने के लिए डीडीएमए ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। DDMA की बैठक में लिए गए फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में 50 फीसद कर्मचारियों को ही आने की इजाजत दी गई है।
आपको बता दें कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान डीडीएमए ने फैसला किया है कि जरूर सेवाओं को जारी रखा जाएगा। बैठक में लेकर फैसले के बाद बाहर आई जानकारी यह प्राप्त हुआ है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार 2 दिन वीकेंड करसु रहेगा और वही अधिकारियों ने आदेश और नोटिफिकेशन जारी करने के लिए नई गाइडलाइंस कुछ समय बाद जारी करेगा।
बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस करके हम जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली समेत पूरे देश में ओमिक्रोन का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते दिल्ली में सप्ताहिक कर्फ्यू लगाने पर फैसला लिया गया है।